श्वेता सहरावत ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेली अविजित 44 रन की पारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ओपनर श्वेता सहरावत की 36 गेंदों पर अविजित 44 रन की तेज पारी और तनिशा सिंह (2/7) की घातक गेंदबाजी से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज महिला टीम ने सेंट्रल दिल्ली क्वींस को शुक्रवार को अडानी महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 20 क्रिकेट मैच में बारिश से प्रभावित मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 17 रन से हरा दिया।
वंदना चतुर्वेदी की 29 गेंद पर 34 तथा नेहा छिल्लर के 14 गेंदों पर 24 रन की तेज पारियों की बदौलत सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पा 127 रन बनाए। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज महिला टीम की ओर से तनिशा सिंह ने दो तथा आरती कुमारी, मेधावी बिधुड़ी और सुमिती सोनी ने एक एक विकेट चटकाया।
जवाब में श्वेता सहरावत और छवि गुप्ता की सलामी जोड़ी ने दस ओवर में बिना क्षति 71 रन जोड़ कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज महिला टीम को बढ़िया शुरुआत दी। अगले ओवर में छवि (32 रन, 32 गेंद) के आउट होने से उनकी व सहरावत की पहले विकेट की भागीदारी टूट गई। जब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज महिला टीम जीत की ओर बढ़ती लग रही थी तो 12 ओवर में बारिश आ गई और तब उसका स्कोर एक विकेट पर 85रन था और खेल रोक देना पड़ा। आगे खेल नहीं हुआ और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज महिला टीम को विजयी घोषित किया गया।