हरमन बोले, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत कर नई ओलंपिक साइकिल का आगाज करना चाहते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चार बार का चैंपियन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत अपने खिताब बरकरार रखने का अभियान मेजबान चीन के खिलाफ इनर मंगोलिया, नीरज डैमजी हुलुनबुइर में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी लीग मैच में करेगा। मेजबान चीन की टीम चेन्नै में पिछले संस्करण में छठे और आखिरी स्थान पर रही थी। भारत इससे पहले 2011,2016, 2018 और 2023 में यह खिताब जीत चुका है। इस बार टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत,पिछली उपविजेता मलयेशिया मेजबान चीन, जापान, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया सहित कुल छह टीमें शिरकत करेंगी। भारत की पेरिस 2024 में ओलंपिक में अपना कांसा बरकरार रखने वाली टीम के दस खिलाड़ी चीन में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने टीम में शामिल है। वहीं उत्तम सिंह,अरिजित सिंह हुंदल, आक्रामक मिडफील्डर नीलकांत शर्मा, मौसीन, ओलंपिक में बतौर रिजर्व पेरिस में गए गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह सहित आठ खिलाड़ी भारतीय सीनियर हॉकी टीम में अपनी जगह पक्की करने उतरेंगे। अनुभवी मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंट सिंह जैसे अनुभवी तेज तर्रार स्ट्राइकरों को आराम देने से नौजवान अभिषेक नैन और सुखजीत सिंह जैसे ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों के साथ खासतौर पर नौजवान स्ट्राइकर उत्तम सिंह और अरिजित सिह हुंदल सहित भारत की नौजवान अग्रिम पंक्ति नई ओलंपिक साइकिल मे कसौटी पर होगी।
दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह अपनी कप्तानी में भारत को लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिता कर इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में देश का दबदबा बरकरार रखने के मकसद से उतरेगा। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘बीते बरस चेन्नै में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने हमें हांगजू एशियाई खेलों के लिए सही लय प्रदान की थी, जो कि पेरिस ओलंपिक तक भी जारी रही और हम अपना कांसा बरकरार रखने में कामयाब रहे। इस बार भी हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत कर नई ओलंपिक साइकिल का आगाज करना चाहते हैं। हमारी इस बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने आने वाली टीम में 2024 के पेरिस ओलंपिक में हॉकी में अपना खिताब बरकरार रखने वाली टीम के दस खिलाड़ी शामिल हैं ही अपनी छाप छोड़ने को बेताब कई नौजवान खिलाड़ी भी हैं। हमारा आक्रमण और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना हमारी ताकत है। हमारी कोशिश पाकिस्तान, जापान और मलयेशिया के साथ मिलकर मजबूत चौकसी पर है। हमारे लिए विश्व रैंकिंग अंकों के लिहाज से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी बहुत अहम है और हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।’
भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा, ‘एशियन हॉकी कैलंडर का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी एक अहम टूर्नामेंट है। हमें इस टूर्नामेंट से नई साइकिल में एशियन टीमों की प्रगति को जानने का मौका मिलेगा। आगे 2026 के एशियाई खेलों के मद्देनजर एशियाई टीमें नए खिलाड़ियों को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आजमाएंगी। हमारी टीम इस हफ्ते के शुरू में इस टूर्नामेंट के लिए पहुंची और हमने पिच का जायजा लिया। मौसम हमारे लिए माकूल है हालांकि शाम को कुछ ठंड हो जाती है। हम चीन में उत्कृष्ट हॉकी खेल कर इस क्षेत्र के हॉकी प्रेमियों का भरपूर मनोरजंन करने में कसर नहीं छोड़ेंगे।’