रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : एनसीआरटीसी ने मेरठ मेट्रो के आधुनिक ट्रेन इंटीरियर और यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद के दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो में किया गया, जहां एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इसका उद्घाटन किया। मेरठ मेट्रो उत्तर प्रदेश के मेरठ में संचालित होने वाली शहरी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी एमआरटीएस है, जिसका उद्देश्य शहरवासियों को एक तेज, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सेवा प्रदान करना है। श्री गोयल ने बताया कि यह मेट्रो प्रणाली मेरठ के परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, जिससे शहर में कनेक्टिविटी, उत्पादकता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। श्री गोयल ने बताया कि मेरठ मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है और 2025 तक यह परियोजना पूरी तरह से जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी।