लखनऊ में कल शाम इमारत ढहने से हुई आठ लोगों की मौत: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Eight people died in building collapse in Lucknow last evening: FIR registered against building owner

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गिरी तीन मंजिला इमारत के ढहने से उसके मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। वहीं इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अभी बचाव अभियान जारी है। इस बीच प्रदेश सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति को घटना के कारणों की जांच कर यथाशीघ्र शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये है। वहीं बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंच कर यहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये। इस दौरान सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में कल शाम एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। पुलिस के अनुसार यह इमारत चार साल पहले बनाई गई थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इमारत के ढहने से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट परिजन को दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रूपये दिए जाएंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।