रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राज्य के नदी नाले उफान पर हैं। कई गाँव का ज़िला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। गुरुवार को राज्य के छः ज़िलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 10 ज़िलों के लिए ओरंज अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में अति वर्षा से निर्मित स्थिति और बचाव के लिए जारी कार्यों की समीक्षा के लिए समत्व भवन में आपात बैठक बुलाई । मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की स्थिति की समीक्षा की गई ।