सूदखोरी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया

3 accused of usury arrested

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जांजगीर : जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सूदखोरी करने वाले 3 आरोपी सुभाष राठौर, ओंकार राठौर और शिवशंकर राठौर को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी द्वारा पीड़ित पक्ष को कर्जा के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था. रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 308(2), 3(5), कर्जा एक्ट की धारा 4 के तहत जुर्म किया है.

पुलिस के मुताबिक, जांजगीर के रहने वाले आशीष यादव ने रिपोर्ट लिखाई कि सुभाष राठौर, ओंकार राठौर, शिवशंकर राठौर, उसके घर आते थे और बोलते थे कि उसके दादा ने तीनों से 10 लाख रुपये उधर लिया है. इस बात को लेकर आशीष को तीनों परेशान करते थे और इसके बाद पीड़ित के ऊपर दबाव बनाकर न्यायालय ले गए. फिर आशीष के नाम से 5-5 लाख रुपये का 2 चेक लिखवाकर साइन करा लिया. इसके बाद नोटरी कराकर उसमें लिखा गया कि उसके दादा-दादी बीमार हैं, इसके चलते तीनों से रकम उधर लिया है और 20 सितंबर तक रकम वापस करने धमका रहे हैं.

मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 308(2), 3(5), कर्जा एक्ट की धारा 4 के तहत जुर्म किया है. पुलिस ने आरोपी सुभाष राठौर, ओंकार राठौर, शिवशंकर राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.