
रविवार दिल्ली नेटवर्क
महासमुंद : छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने कल 5 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने महासमुंद जिले के सरायपाली में पदस्थ उप पंजीयक लिली पुष्पलता बैग को छब्बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वहीं, रायगढ़ के खम्हार शासकीय शाला के लिपिक को पच्चीस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। एक अन्य कार्रवाई में एसीबी ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा जनपद पंचायत के लोकपाल को पच्चीस हजार रूपए और कबीरधाम के बोडला में जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।ॉ