राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के छात्रों ने हिंदी दिवस मनाया

Students of Government Excellent Senior Secondary School Gahlian celebrated Hindi Day

राजीव डोगरा

कांगड़ा : जैसे की हम जानते हैं कि 14 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में हिंदी दिवस मनाया जाता है।इसी उपलक्ष में गाहलियां विद्यालय के बच्चों ने हिंदी दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। छात्रों ने विभिन्न तरह की चित्रकारी की,स्लोगन बनाए,कविताएं लिखी।सुप्रिया चौधरी ,पावनी ,आर्यन,जतिन,रिया रंधावा,सुजल,सेजल,अंकिता देवी,साधना, निताशा,रितिक कोटि,कोमल चौधरी,खुशी,सुनिशिका रिया,निहारिका,बंश,कनिका,सुमित कौंडल ,आर्यन,मुस्कान,शिवानी,मनन ,ईमान, रियांश संधू ,मानसी,ने चित्रकारी और स्लोगन बनाए। रितिका और आन्या संधू ने अपने भाषण के माध्यम से हिंदी दिवस के महत्व को बताया।

निहारिका चौधरी ,श्रेया और गुंजन ने हिंदी दिवस पर कविता गान किया।हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा ने कहा हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं है बल्कि अक्षरों का सुंदर जाल है।जिसके माध्यम से हम अपनी अभिव्यक्ति के साथ अपने भावों और अपने व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति भी करते हैं तथा मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि बच्चों को हिंदी के बारे में जानकारी दी जाए तथा बच्चों को कविता,कहानी इत्यादि भी लिखना सिखाया जाए। आज इसी कारण उनके छात्राओं की कविता भारत में ही नही अमेरिका जैसे देशों के समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होती हैं । प्रधानाचार्य गुलशन अवस्थी ने बच्चों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा हिंदी का गौरव बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।