पैरा खिलाड़ियों के लिये होगी अलग से विशेष सीट और विशेष बजट का प्रावधान

There will be provision of separate special seats and special budget for para players

  • मध्यप्रदेश लौटने पर कपिल परमार और रूबीना फ्रांसिस का भव्य स्वागत

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रदेश की सभी अकादमियों में पैरा खिलाड़ियों के लिये अलग से विशेष सीट की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही उनके लिये नौकरी के साथ विशेष बजट का भी प्रावधान किया जायेगा। मंत्री श्री सारंग ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में पैरालंपिक में काँस्य पदक हासिल कर लौटै मध्यप्रदेश के सीहोर के जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और पैरालंपिक में काँस्य पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश के जबलपुर की शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस का भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री सारंग ने पैरालंपिक जूड़ो में पदक जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी कपिल परमार और रूबीना फ्रांसिस से भेंट कर उनकी हौसला आफजाई की। इस मौके पर कपिल परमार के कोच श्री मुनव्वर अंजार और पिता रामसिंह परमार, खेल संचालक श्री रवि कुमार गुप्ता और संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव सहित स्टेडियम के खिलाड़ी एवं कोच भी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पैरालंपिक में मध्यप्रदेश का नाम दोनों खिलाड़ी कपिल परमार और रूबीना फ्रांसिस ने बढ़ाया है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हम हर क्षेत्र में हिन्दुस्तान का नाम रोशन करें, उनके सपने को हमारे खिलाड़ियों ने पूरा किया है। निश्चित रूप से मध्यप्रदेश के लिये बहुत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जब ऐसे खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हैं, तो आगे आने वाली पीढ़ी को इनसे प्रेरणा मिलती है। हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़े, इसके लिये हम प्रयास करेंगे।

खिलाड़ी कपिल परमार ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ बिताए आत्मीय पलों को भी साझा किया। कपिल परमार ने खेल मंत्री श्री सारंग की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर कदम पर हमसे बात कर हमारा हौसला बढ़ाया है। उन्होंने हमें हमेशा मोटिवेट किया। समय-समय पर उन्होंने हमसे बात कर किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की बात भी पूछी।

मंत्री श्री सारंग ने राजा भोज विमानतल पर पेरिस पैरालंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में काँस्य पदक विजेता मध्यप्रदेश अकादमी की रुबीना फ्रांसिस के भोपाल आगमन पर आत्मीय स्वागत कर पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि बेटी रुबीना की इस उपलब्धि ने देश और मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है।