हिंदी भाषा ने देश को एकजुट करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है : अमित शाह

Hindi language has played an unprecedented role in uniting the country: Amit Shah

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : शनिवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने देवनागरी लिपी में हिन्दी को देश की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। इस सिलसिले में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और दैनिक जीवन में इसके अधिक से अधिक प्रयोग के लिए हिन्दी दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर नई दिल्ली में राजभाषा हीरक जयंती समारोह और चौथा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसे संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंदी भाषा ने देश को एकजुट करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं को मजबूत करने से ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा मिले। हिन्दी दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में आज राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा या विषय नहीं बल्कि हमारी पहचान है, भावों की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि हिन्दी एक विस्तृत विचारधारा, सोच और संस्कृति है।

दिया कुमारी ने युवाओं और छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में हिन्दी का उपयोग करें और खासकर सोशल मीडिया पर भी हिन्दी को बढ़ावा दें। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं अपितु हमारी संस्कृति की धरोहर है। हमें हिंदी को व्यापक बनाना होगा।

समारोह में मुख्य वक्तव्य देते हुए कार्मिक विभाग के शासन सचिव डॉ. के. के. पाठक ने कहा कि भाषा एक प्रवाह है। भाषा संस्कृति से संस्कार लेकर आती है। इस मौके पर लेखन की दस विधाओं में हिन्दी सेवा पुरस्कार प्रदान किये गये। केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में आज से हिन्दी पखवाडा की शुरूआत हुई।

हिन्दी दिवस के अवसर पर आज बाड़मेर ज़िले में कई विद्यालयों में निबंध लेखन, श्रुति लेखन और हस्त लेखन समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

टोंक, सवाईमाधोपुर जिलें में विचार गोष्ठी आयोजित कर हिन्दी के संवर्धन और संरक्षण पर जोर दिया। कोटपूतली में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस का कार्यक्रम हुआ।

केकड़ी के सरकारी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना और हिंदी विभाग के की ओर से निबंध प्रतियोगिता रखी गयी।

करौली में जिला पुस्तकालय में विश्व हिंदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सांचौर और चूरू के सरकारी कॉलेजों में कई प्रतियोगिताएं हुई।