केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व हर्ष मल्होत्रा ने किया वृक्षारोपण

Union Minister Nitin Gadkari and Harsh Malhotra planted trees

दीपक कुमार त्यागी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भाराराप्रा द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरूआत के रूप में राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के तत्वावधान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एनएचआईडीसीएल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल की स्मृति में एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। हरित राजमार्ग विकसित करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री, हर्ष मल्होत्रा ने, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन और भाराराप्रा के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दुहाई इंटरचेंज पर पेड़ लगाए। इस अवसर पर मेरठ के मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा और जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने भी इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भाराराप्रा और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों द्वारा इस स्थान पर लगभग 1000 पेड़ लगाए गए। पर्यावरण स्थिरता का संदेश फैलाते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भाराराप्रा और एनएचआईडीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों ने भी अपने-अपने स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुहाई इंटरचेंज के किनारे बांस और घने वृक्षारोपण वाले दो स्थानों का भी दौरा किया और इन स्थानों पर पिछले साल लगाए गए पौधों की 100 प्रतिशत जीवित रहने की दर की सराहना की।

भाराराप्रा बांस वृक्षारोपण, सघन वृक्षारोपण और ऊर्ध्वाधर भूदृश्यीकरण करके हरित गलियारे बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए भाराराप्रा ने चालू वर्ष के दौरान लगभग 46 लाख पेड़ लगाए हैं। साथ ही भाराराप्रा जापानी पद्धति मियावाकी वृक्षारोपण को अपना रहा है और दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 53 एकड़ भूमि पर आठ स्थानों पर 4 लाख पेड़ लगाए हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के दृष्टिकोण के अनुसार भाराराप्रा ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर पर्यावरण अनुकूल ‘बांस के कैश बैरियर’ का उपयोग करने की एक अनूठी पहल की है। विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 10 किलोमीटर लंबे हिस्से में ‘बांस के कैश बैरियर’ सफलतापूर्वक लगाए गए हैं।

हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, प्रत्यारोपण, सौंदर्याकरण और रखरखाव) नीति 2015 के कार्यान्वयन के बाद से भाराराप्रा ने एक स्थायी राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे लगभग 4 करोड़ पेड़ लगाए हैं और लगभग 70,000 पेड़ों को प्रत्यारोपित किया है।