रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गठित, औद्योगिक उत्पादों की गुणवत्ता एवं मानकों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतिभाग किया।
बैठक में उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में कारखानों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, इसलिए राज्य में भारतीय मानक ब्यूरो की प्रयोगशालाओं का खोला जाना आवश्यक है। इन प्रयोगशालाओं को देहरादून के सेलाकुई, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किया जा सकता है। इससे ना केवल राज्य के उद्योगों को स्थानीय स्तर पर ही परीक्षण एवं जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और हमारे युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
उन्होंने भारत सरकार से यह निवेदन किया कि राज्य के औद्यौगिक विकास और युवाओं के हित को प्राथमिकता देते हुए हमारे इस सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाए।