
रविवार दिल्ली नेटवर्क
रोहतास : बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिक्रमगंज इलाके में एक सरपंच की घर मे घुस कर गोली मार हत्या कर दी गई। दअरसल सरेशाम हुई इस हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बिक्रमगंज इलाके की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुँच चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश कुमार सिंह की हत्या उनके ही भतीजे बादल कुमार द्वारा की गई, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक घटना के समय जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया वह मृतक सरपंच के पिता राधा रमण सिंह के नाम पर लाइसेंसी थी।हालांकि यह घटना परिवार के भीतर के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की गंभीरता को उजागर करती है। परिजनों के मुताबिक सतीश सिंह अपने भतीजे का इलाज खुद ही करवा रहे थे, जिससे पता चलता है कि वे उसकी देखभाल कर रहे थे। बावजूद इसके, इस दुखद घटना ने परिवार और समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है।
वहीं स्थानीय लोग मृतक के शव को उठने नही दे रहे तथा रोहतास SP को बुलाने की माँग पर अड़े है। वही बिक्रमगंज के डीएसपी कुमार संजय ने मौके पर पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है । हत्या की वारदात सामने आई है।पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही सही तरीके से पता चलेगा कि घटना के पीछे कौन से कारण थे।