
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कटिहार : शनिवार की देर रात्रि करीब 11:15 बजे कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को बरमसिया जगन्नाथपुरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस नेत्वरित कारवाई करते हुए डॉयल 112 एवं संध्या गश्ती को सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए भेजा तो एक व्यक्ति चिट्टू यादव, पिता काशी यादव, साकिन जगरनाथपुरी बरमसिया से पुलिस बल को देखकर भाग गया । तथा दूसरा व्यक्ति संतोष कुमार सिंह उर्फ टुनटुन, उम्र 32 वर्ष, पिता प्रेमनाथ सिंह, साकिन जगरनाथ मंदिर बरमसिया को हाथ में लिए लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसमे 4 जिंदा कारतूस एवं एक फायरिंग केस बरामद की गई l आगे की अग्रिम कारवाई की जा रही है l