बिहार के लिए स्मार्ट मीटर अभिशाप है- पप्पू यादव

Smart meter is a curse for Bihar- Pappu Yadav

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पूर्णिया : पप्पू यादव ने कहा बिहार के लिए स्मार्ट मीटर अभिशाप है ! पप्पू यादव पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा बिहार जैसे पिछड़े राज्य आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से कमजोर राज्य के लिए नहीं है स्मार्ट मीटर वहीं उन्होंने जमीन सर्वेक्षण पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहां यह विवाद का अड्डा बनेगा आपसी संबंध खराब होंगे। उन्होंने कहा पहले सरकारी जमीनों को अपराधी और भूमाफियाओं से मुक्त कराये, पहला सर्वे यही होना चाहिए उन्होंने आरोप लगाया सरकारी जमीनों को पूंजीपति भू माफिया अपने कब्जे में रखे हुए हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं सरकार को पहले इस पर ध्यान देनी चाहिए।