- लक्ष्य बेखौफ क्रिकेट खेल छाप छोड़ खिताब जीतना है
- हर प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए रणनीति अलग, फोकस अपनी ताकत से पूरी क्षमता से प्रदर्शन पर
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत यूएई में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले नौवे आईसीसी टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप में खेलने उतरेगा। हरमनप्रीत कौर लगातार तीसरी बार\क्रिकेट इस सबसे छोटे फॉर्मेट के महिला विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी के लिए लिखे अपने स्तंभ में कहा, हमारी टीम में महत्वाकांक्षा और उत्साह की कमी नहीं है। हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि हमारा लक्ष्य बेखौफ क्रिकेट खेल अपनी छाप छोड़ इस बार खिताब जीतना है। हमारी टीम का सपना महिला टी -20 विश्व कप ट्रॉफी जीतना है और हमारी टीम के पास वह सब कुछ है जो ट्रॉफी जीतने के लिए चाहिए। हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया में 2020 के टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच कर बहुत करीब से ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। हम 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पिछले संस्करण फाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच से चूक गए थे। इससे यह साफ हो जाता है हमारी जानती है कि बड़े मंच पर अपनी चमक दिखाने के लिए क्या चाहिए। यह पहला मका मौका होगा जब हम यूएई में खेलेंगे और इसके लिए हमारी टीम में बहुत उत्साह है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक बड़ी तादाद में हमारे मैच देखने के लिए आएंगे क्योंकि हम दुबई में शारजाह में खेलेंगे।‘
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम से साफ साफ उम्मीद है। हम दुनिया में कहीं भी खेले हमें बराबर समर्थन करने वाले अपने देश और अपने प्रशंसकों का गौरव बढ़ाना है। हमारी टीम की हर सदस्य की निगाह महिला टी 20 विश्व कप पर लगी हैं। साथ ही हमारी कोशिश हर मैच में इकाई के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दुनिया भर की नौजवान और उदीयमान क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलने को प्रेरित करना है। हमारी मौजूद टीम खासी अनुभवी हैं और टीम की सभी लड़कियां दुनिया में प्रतिस्पर्द्धात्मक क्रिकेट खेल रही हैं । हमारी टीम में कई लड़कियां 20 या उससे कुछ ही ज्यादा उम्र की हैं और वे भी खासी क्रिकेट खेली हैं और चुनौतीपूर्ण स्थिति से पार पाने में सफल रही हैं। हमारी टीम की नई खिलाड़ी भी सीखने कर बढ़िया प्रदर्शन को बेताब हैं। हमारी टीम के भी बढ़िया तारतम्य के साथ एक दूसरे के प्रति सम्मान है। टीम में हम सभी में हम सभी पूरी तरह एक दूसरे का साथ निभा यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी कहीं भी न पिछड़े। हमारा सपोर्ट टीम के भीतर और बाहर बढ़िया माहौल बनाए रखने में मदद करता ह। हमारी टीम की सोच एकदम साफ है और टीम की हर खिलाड़ी को खुल कर अपनी तैयार होने की आजादी दी गई है जिससे कि टीम की कामयाबी में मदद मिलती है। बेशक क्रिकेट कौशल अहम होता है। इसके साथ ही खिलाड़ियों की फिटनेस भी बराबर का ध्यान दिया जाता है। हमारी टीम की हर प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए रणनीति अलग होती लेकिन हमारा फोकस अपनी ताकत पर काबिज रह अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन पर रहेगा।‘