कैबिनेट मंत्री ने कर, विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं पर अधिकारियों से अपडेट लिया

Cabinet Minister took update from officials on various schemes running under the Tax Department

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : विधानसभा भवन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुयी। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कर, विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं पर अधिकारियों से अपडेट लिया।

बैठक में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर सर्वोच्च बल देते हुए इसे सुनिश्चित करने और उत्तराखण्ड को महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाने के निर्णय लिया गया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने महिला कल्याण संस्थाओं के नियमित निरीक्षण को बढ़ाने व वहां पर सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने पर भी बैठक में चर्चा की व साथ ही कहा कि वात्सल्य योजना के अंतर्गत अपात्र हो चुके लाभार्थियों को हटाया जाए।
बैठक में एकल महिला नीति, क्रैच और नंदा गौरा जैसी कल्याणकारी योजनाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

श्रीमती आर्या ने अधिकारियों को आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने व रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने हेतु भी निर्देशित किया है।

बैठक में निदेशक प्रशांत आर्या जी, उप निदेशक विक्रम सिंह, सीपीओ मोहित चौधरी, अंजना गुप्ता, राजीव नयन तिवारी, उदय प्रताप सिंह, श्रीमती नीतू फुलारा सहित विभाग के कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।