रविवार दिल्ली नेटवर्क
केदार घाटी में मौसम साफ होने के बाद केदारनाथ धाम यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जहां पिछले दिनों बरसात कम होने के बाद चार से पांच हजार यात्री ही बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे थे अब पिछले दो दिनों से लगातार 11 हजार से अधिक यात्री हर दिन बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष 31 जुलाई को केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि के कारण कई स्थानों पर सड़क और पैदल मार्ग बाधित हो गया था। इसके चलते करीब एक माह तक यात्रा प्रभावित रही।यात्रा बढ़ने से अब केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर होटल, डंडी-कंडी, घोड़े-खच्चर सहित अन्य रूप में सेवाएं देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है और व्यापार में भी इजाफा होने लगा है।