व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए पार्किंग हटाने का पूरा करेंगे प्रयास – जेपी
रविवार दिल्ली नेटवर्क
सदर बाजार थाने से लेकर 12 टूटी चौक तक एमसीडी द्वारा पार्किंग अलर्ट के जाने का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कभी व्यापारी एमसीडी द्वार तो कभी पुलिस पुलिस के समक्ष अपना दिक्कत लेकर जा रहे हैं क्योंकि जब से यह पार्किंग allot हुई है तब से व्यापारियों को अपना कामकाज करने में काफी दिक्कत आ रही है इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव बृजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मंगा,कमल कुमार, सुरेंद्र महेंद्रू, रमेश भंडारी,दीपक मित्तल, राजकुमार भंडारी,दीपक मेंदीरत्ता ने 12 टूटी चौक पर एक सभा का आयोजन किया जिसमें पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी भाई ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा वह जल्द ही नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर व उच्च अधिकारियों से मिलकर पार्किंग की समस्या को हल कर आएंगे क्योंकि पार्किंग लोगों की सुविधा के लिए बनाई जाती है ना की असुविधा के लिए अगर पार्किंग से व्यापारियों को कोई समस्या हो रही है तो इसका जल्द ही निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा राकेश यादव ने कहा फेडरेशन नगर निगम व पुलिस के उच्च अधिकारियों से लगातार पार्किंग से हो रही समस्याओं के लिए अवगत करवा रही है और हमें भरोसा है जेपी भाई जल्द ही व्यापारियों के हितों के लिए समस्याओं को देखते हुए 12 टूटी चौक से सदर थाना बनी पार्किंग ठोस कदम उठाएंगे और यह यहां से हटाएंगे।
पवन खंडेलवाल,सतपाल सिंह मंगा, और राजेंद्र शर्मा ने कहा पार्किंग की कारण यहां पर अपराधिक घटनाएं भी काफी बढ़ेंगी और ट्रैफिक की समस्या भी आएगी।