अतनु दास
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की अवधारणा विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने में अमूल्य भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा, “ महान राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
अंत्योदय की उनकी अवधारणा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अमूल्य भूमिका निभाने वाली है।
देश के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अविस्मरणीय रहेगा।”
पंडित दीनदयाल देश के प्रत्येक वर्ग के लिए बहुमुखी प्रेरणा के स्रोत थे और सर्वदा रहेंगे ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी चतुर्मुख प्रतिभा के धनी थे। उन्हें देश कभी नहीं भूलेगा। वह हर वक्त देश हित में ही सोचा करते थे।
आख़िर में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देशवासियों की ओर से कोटी कोटा विनम्र नमन ।