गाजियाबाद के थाना इन्दिरा पुरम पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Indira Puram police station of Ghaziabad arrested 2 accused of drug dealing

दीपक कुमार त्यागी

थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम के नेतृत्व में थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम के द्वारा नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करके, अभियुक्तों से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की।

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आज थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नशीली दवाईयों का ऑनलाइन अवैध कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त 1. जोगिन्द्र सिंह पुत्र मनवीर सिंह निवासी बुध विहार, थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद व अंकुश गोयल पुत्र अनिल कुमार निवासी नियर एवी मोडल खजुरी खास उत्तरी पूर्वी दिल्ली को नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में प्रयुक्त 07 मोबाइल फोन, 02 कम्प्यूटर, 01 प्रिंटर व व भिन्न-भिन्न प्रकार की अवैध नशीली दवाईयों ZOLPIDEM TABLETS, PENTAZOCINE INJ, CLONAZEPAM TAB, TRAMADOL CAP, NITRAZEPAM TAB, ALPRAZOLAM TAB, DIPHENOXYLATE TAB, ESKUF SYRUP,
LORAZEPAM TAB सहित सैक्टर 01 वसुन्धरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जोगिन्द्र सिंह पुत्र मनवीर सिंह व अंकुंश गोयल पुत्र अनिल कुमार उपरोक्त के विरुद्ध औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आईटी एक्ट व बीएनएस 2023 अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जोगिन्द्र सिंह व अंकुश गोयल ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों की एक फर्म OMSI SERVICES है जिसका जीएसटी रजि0 न 09GFWPS0086B1ZX के नाम पर ग्राउंड फ्लोर 01 फ्लैट न0 411 वसुन्धरा गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है । जिसमें हमारे यहा पर स्थापित कम्प्यूटर के माध्यम से अपनी वैबसाइट ONLINEHEALTHKART.IN पर नशीली दवाईयों के आर्डर लेते है व ग्राहक को उनके व्हाट्सऐप से सम्पर्क कर सम्बन्धित नशीली दवाईयों के आर्डर को ग्राहक के पते पर कोरियर के माध्यम से भिजवा दिया जाता है । उक्त दवाईयों के क्रय-विक्रय से सम्बन्धित लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो बताया कि हमारे पास उक्त दवाईयों से सम्बन्धित कोई क्रय-विक्रय का लाइसेंस नही है । उक्त दवाईयों का क्रय हमारे द्वारा ट्विंकल / नन्दन फार्मा नई बस्ती गाजियाबाद, वसुन्धरा फार्मेसी सैक्टर-3 वसुन्धरा गाजियाबाद से किया जाता है जिसमे हमारे साथ संदीप गोयल जो कि इस बिल्डिंग का मालिक है वह भी शामिल है । गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त दवाईयों का कोई क्रय अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया है । जिससे विदित है कि अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर ऑनलाइन बिना किसी वैध लाइसेंस प्राप्त किये दवाइयों का भन्डारण व क्रय-विक्रय किया जा रहा है । जिसमें प्रमुख तौर पर स्वापक औषधि व मनः प्रभावि पदार्थ का भन्डारण व क्रय-विक्रय किया जाता पाया गया है । यह भी संज्ञानित हुआ कि उक्त दवाईयों के क्रय-विक्रय से इन लोगों द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार कर धोखाधड़ी करके धन अर्जित किया जा रहा है एवं आमजन को बिना चिकित्सक के परामर्श के स्वापक औषधि व मनः प्रभावि पदार्थ दवाईयों का क्रय-विक्रय कर नशे में लिप्त किया जा रहा है। इस मामले में संदीप गोयल पुत्र अनिल कुमार गोयल निवासी सैक्टर 1 वसुन्धरा वांछित है। इन अभियुक्तों को थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।