महासमुंद में चलाया जा रहा ‘सुपोषण से कोई बच्चा छूटे ना’ अभियान

'No child should be left behind due to good nutrition' campaign being run in Mahasamund

रविवार दिल्ली नेटवर्क

महासमुंद : पोषण माह के तहत छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में “सुपोषण से कोई बच्चा छूटे ना“ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के साथ ही निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का वजन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में इमलीभाठा मे संचालित एक निजी स्कूल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों का वजन लिया। वहीं, सक्ती जिले के नवा बिहान समूह की महिलाओं ने पोषण रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी ने लोगों को संतुलित आहार और स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी।