घड़ियों के शोरूम में चोरी करने वाले प्रकरण मे वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

An accused wanted in the case of theft in watch showroom arrested

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम की पुलिस टीम के द्वारा इन्दिरापुरम जयपुरिया मॉल के सामने स्थित घड़ियों के शोरुम “साई क्रिएशन” में घुसकर महंगी घड़ियों की चोरी करने वाले प्रकरण मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 02 घड़ियाँ बरामद की हैं। यहां आपको बता दें की थाना इन्दिरापुरम पर वादी श्याम सुंदर गुप्ता निवासी सैक्टर 19 नोएडा के द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी कि इन्दिरापुरम मे स्थित साईं क्रिएशन नामक घडियों के शोरूम से अज्ञात चोरों द्वारा शोरुम मे घुसकर महंगी घड़ियों जिनकी कीमत करीब 03 करोड रुपये को चोरी कर ली हैं, जिसके सम्बन्ध मे थाना इन्दिरापुरम पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमे घटित की गयी थी । दिनांक 29.08.2024 को घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त संतोष कुमार जायसवाल व रोहित कुमार पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा चुका है, जिनके कब्जे से चोरी की हुई विभिन्न ब्राण्ड की 125 घड़ियां (जिनकी कुल कीमत लगभग 46,36,048 रू) बरामद हुई थी।

उक्त चोरी के प्रकरण में इन्दिरापुरम थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 27.09.2024 को उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित 02 घड़ियों सहित वांछित अभियुक्त राजा पुत्र सुनील चौधरी निवासी ग्राम व थाना बरगनिया जिला सीतामणी बिहार उम्र 19 वर्ष को कावड़ मार्ग 5/6 की पुलिया ग्रीन बैल्ट से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी घडियों में से 02 घडियां बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का साथी बहनोई सचिन नेपाली पुत्र सोनेलाल चौधरी निवासी गांव इनरवारी वसनपट्टी नेपाल मौके से फरार गया जो उक्त चोरी करने वाले अभियुक्तो मे शामिल था । गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उसके बहनोई द्वारा चोरी की गयी घडियों को बेचने कि फिराक मे था । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बरामद घड़ियां मेरे बहनोई सचिन नेपाली ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब डेढ माह पहले जयपुरिया मॉल के सामने स्थित घडी के शोरुम मे चोरी की थी । उसके हिस्से मे आयी घडियों मे से ही यह घडी है जो मेरे पास से बरामद हुई है । कुछ घडियाँ सचिन नेपाली के पास भी है जिन्हे लेकर वह भाग गया है । आज हम लोग चोरी की गयी घड़ियों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे ।