पीएम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से ‘जल सहेलियों’ के कार्यों को सराहा

PM praised the work of 'Jal Saheli' through 'Mann Ki Baat' program

रविवार दिल्ली नेटवर्क

झांसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने \’मन की बात कार्यक्रम\’ के माध्यम से झांसी की महिलाओं का जिक्र किया। इन महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से एक मृतप्राय नदी को नया जीवन दे दिया है। प्रधानमंत्री ने झांसी के बबीना विकास खंड के सिमरावारी गांव में जल सहेलियों की अनोखी पहल को सराहा।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में अपने बारे में सुनकर झांसी की जल सहेली बहुत उत्साहित नजर आयीं। इन जल सहेलियों ने घुरारी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 6 दिनों तक श्रमदान किया। बोरियों में बालू भरकर नदी का पानी रोक कर डैम बनाया और नदी को पानी से लबालब कर दिया। जल सहेलियों ने केवल एक नदी के पुनर्जीवन का काम ही नहीं किया है। बल्कि इससे उन्होंने समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया है। वर्षों से टूटे चेकडैम के कारण झांसी जिले की घुरारी नदी लगभग मृतप्राय हो गई थी। हालांकि जल सहेलियों ने बिना किसी सरकारी और गैर सरकारी मदद से टूटे चेकडैम को बोरियों की मदद से बांध दिया। अब नदी में रोके गए पानी से स्थानीय लोगों को नहाने, जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है।