
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए हैं। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि यह घटना जिले के तर्रेम क्षेत्र में चिन्नागेलूर कैम्प के पास हुई। ये जवान जब इस इलाके में तलाशी अभियान पर निकले थे, इसी दौरान जवानों को रास्ते में विस्फोटक मिला। निष्क्रिय करने के दौरान इसमें विस्फोट हो गया, जिससे पांच जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।