स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रदेशभर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया

Various cleanliness activities were organized across the state under the Swachhta Hi Seva campaign

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को प्रदेशभर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। जैसलमेर में बस स्टेण्ड पर नगर पालिका की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इसी तरह पाली में भी बांगड़ अस्पताल में लोगों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। भीलवाड़ा में स्वच्छता पखवाडे के तहत रविवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई की गई। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नीमका थाना जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने साफ-सफाई की। वहीं जिले के विभिन्न थानों में भी स्वच्छता गतिविधि संचालित की गई। डूंगरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और कई स्थानों पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। भरतपुर कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी और कर्मचारियों ने प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर नष्ट किया। इस मौके पर शहर में निकाली गई मोटरसाईकिल रैली में भी स्वच्छता का संदेश दिया गया।