कुशीनगर में कई गांव के लोगों का बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त

Life of people of many villages in Kushinagar disrupted due to rain

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कुशीनगर : नेपाल द्वारा गंडक बैराज से 5 लाख बासठ हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद कुशीनगर में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया। पिछले तीन दिनों से मैंदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कुशीनगर जनपद के खड्डा क्षेत्र के भगवानपुर, शिवपुर, बसंतपुर, हरिहरपुर आदि गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। भारी बरसात से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन गांव में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है और गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाने और रहने का इंतजाम किया गया है। नदी के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया है।