फलौदी : किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Phalodi: Farmers submitted memorandum to the Chief Minister

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • फलौदी जिले के किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकालकर किया रोष प्रकट कलेक्टर को।मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।

फलौदी : फलौदी जिला मुख्यालय पर आज बड़ी संख्या में जिले के किसानों ने अपना विभिन्न मांगों को लेकर शांति पूर्ण रैली निकालकर अपना रोष प्रकट किया।किसानों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल को ज्ञापन सौपकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की है।

किसानों ने बताया कि फलौदी जिले की विषम भगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान केनाल नर्मदा नहर को फलौदी जिले से जोड़ा ताकि यहा के किसानों को भी लाभ मिल सके।वही कृषि आदान अनुदान के तहत 2022-23 में वंचित किसानों को मुहावजा देने,अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे को लेकर उचित मुहावजा देने,वही केंद्र सरकार से किसानों ने घोषित फसलों के समर्थन मूल्य में सुधार करने,फलौदी जिले में किसानों के बच्चों के लिए कृषि विश्व विधालय खोलने की किसानों ने अपनी मांग रखी वही किसानों ने विधुत सम्बंधित समस्याओं को लेकर अपना आक्रोश जताया।किसानों ने बताया कि सांवरीज, लोहावट,देचु,आऊ, बेंगटी कला गाँव मे जीएसएस ओवर लोड चल रहे है जिससे उनको सही समय पर बिजली नही मिल रही है।एवं उनकी फसलें जलकर नष्ट हो रही है किसानों ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने व बाप में 132 के वी जीएसएस स्वीकृत करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की है।