- यशस्वी व केएल राहुल के तूफानी अर्द्धशतकों से भारत को पहली पारी में बढ़त
- हक के शतक के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी भारत ने 233 पर समेटी
- चौथे दिन भारत और बांग्लादेश के 9 -9 विकेट सहित कुल 18 विकेट गिरे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के तूफानी अर्द्धशतकों सहित अपने सभी बल्लेबाजों के सकारात्मक अंदाज में तेज बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी 52 रन की अहम बढ़त लेने के बाद सदाबहार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने शाम ढलते ढ़लते लंबी होती परछाइयों के बीच आखिरी सत्र में दो विकेट चटका ढाई दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के चलते धुलने के बावजूद समय ड्रॉ की ओर बढ़ते दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश की दूसरी पारी में 11 ओवर में मात्र 26 रन पर उसके दो विकेट निकाल इसे बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। भारत की अत्यंत रोमांचक बने दूसरे टेस्ट पर अभी भी बेहद मजबूत पकड़ बनी हुई है। तब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम 40 गेंद खेल एक चौके की मदद से सात और पहली पारी में अविजित शतक जमाने वाले मोमीउल हक दो खेल कर बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे। भारत के आफ स्पिनर अश्विन (2/14) ने सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (10 रन, 15 गेंद, एक चौका) को लेग स्टंप पर पिच होकर सीधी रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लोदेश का पहला विकेट आठवें ओवर में 18 रन निकाला। अश्विन ने रात्रि प्रहरी हसन महमूद (4 रन, 9 गेंद, एक चौका) को तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड कर बांग्लादेश का स्कोर 26 रन कर दिया। अभी बांग्लादेश को भारत की पहली पारी की बढ़त को समाप्त करने के लिए 26 रन और बनाने हैं और दूसरी पारी में उसके आठ विकेट बाकी हैं। चौथे बांग्लादेश के पहली पारी में बाकी सात और दूसरी पारी में दो विकेट सहित गिरे और भारत के पहली पारी के नौ विकेट सहित कुल 18 विकेट गिरे। अब दूसरे टेस्ट का मंगलवार को पांचवां व अंतिम दिन का पहला सत्र बहुत रोमांचक रहने की उम्मीद है। भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली पहली पारी में भले ही तीन रन से अर्द्बशतक से चूके लेकिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट, वन डे और टी 20 सहित तीनों फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 594पारियों में तीन फॉर्मेट में मिलाकर कुल 27 रन हजार पूरे कर लिए।
मोमीउल हक (107 रन*, 194 गेंद, एक छक्का, 17 चौके) के शतक की बदौलत पहली पारी में बनाए 233 रन के जवाब में नौजवान यशस्वी जायसवाल ( 72 रन, 51 गेंद, दो छक्के, 12 चौके) की अपने सलामी जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा ( 23 रन, 11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ पहले विकेट के साथ 3.4 ओवर में 55 तथा शुभमन गिल (39 दरन, 34 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की भागीदारी के बाद विराट कोहली(47 रन, 35 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और केएल राहुल (68 रन, 43 गेंद, दो छक्के चौके , सात चौके) की पांचवें विकेट की ताबड़तोड़ 87 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी पहली पारी मात्र चौथे दिन आखिरी सत्र में 34.2 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बना समाप्त घोषित कर 52 रन की अहम बढ़त हासिल कर एक लगभग ड्रॉ की ओर मुड़ते दूसरे टेस्ट को बेहद रोमांचक बना दिया। कप्तान रोहित सबसे पहले बांग्लादेश के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर मेहंदी मिराज (4/41) की ऑफ स्टंप पर गिर तेजी से भीतर बोल्ड हुए जबकि यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज हसन महमूद की कोण बना भीतर आती नीची गेंद को खेलने की कोशिश में आउट हुए। बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन (4/78) ने तेजी से रन बनाने की कोशिश करने वाले शुभमन गिल को लॉन्ग ऑन पर हसन महमूद के हाथों कैच, ऋषभ पंत ( 9 रन, 11 गेंद) को भी हसन महमूद के हाथों कैच कराया और विराट कोहली को आर्म के साथ भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर भारत का स्कोर 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन कर दिया। रवींद्र जडेजा (8) को मेहदी हसन मिराज को कप्तान शांतों के हाथों कैच करा अपना पारी का दूसरा विकेट लिया। शाकिब हसन ने रविचंद्रन (1) को बोल्ड कर अपनी चौथी कामयाबी हासिल की और भारत ने सातवां272 रन पर विकेट खो दिया। केएल राहुल आठवें बल्लेबाज के रूप में 284 रन के स्कोर में आउट हुए और आकाशदीप (12 रन, 5 गेंद, दो छक्के) क नौवें बल्लेबाज के रूप में 285 रन पर आउट होते के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की पहली पारी समाप्त घोषित कर दी।
जडेजा ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट
मोमीउल हक (107* 194 गेंद, एक छक्का, 17 चौके) के अविजित शतक के बावजूद अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/50)की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने सोमवार को चौथे दिन बरंग्लादेश की पहली पारी लंच के करीब आधा घंटा बाद 233 पर समेट दी। करीब ढाई दिन का खेल बारिश और कम रोशनी के चलते धुलने के बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर पर 107 से आगे शुरू कर बाकी के सात विकेट 126 रन और जोड़ कर खो दिए। बांग्लादेश ने लंच के छह विकेट पर 205 रन से आगे शुरू की और बाकी के चार विकेट लंच के पौन घंटा बाद मात्र 50 गेंदों में 28 रन और जोड़ कर खो दिए। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खालेद अहमद ( 0) को अपनी ही गेंद पर लपक कर पारी का अपना पहला विकेट लेने के साथ अपने 300 टेस्ट विकेट और 3000 रन पूरे करने का गौरव हासिल कर बांग्लादेश की पहली पारी 74.2 ओवर में समेट दी। जडेजा यह दूसरे सबसे तेजी से ‘डबल’ करने वाले टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। भारत के लिए बेशक बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए लेकिन उनके साथी तेज गेदबाज मोहम्मद सिराज (2/57), आकाश दीप (2/43) और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर (2/45) और रवींद्र जडेजा (1/28) ने कदमताल कर बराबर विकेट चटकाए।
मेहदी हसन मिराज (20 रन, 42 गेंद, चार चौके)ने बुमराह की सात गेंदो के भीतर तीन चौके जड़े लेकिन उन्होंने कोण बना बाहर निकलती गेंद पर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटा बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 224 रन कर दिया। बुमराह ने ताइजुल इस्लाम (5 रन, एक चौका, 8 गेंद) को अपनी रफ्तार से छका बोल्ड किकया जबकि सिराज ने हसन महमूद (1 रन, 6 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर स्कोर नौ विकेट पर 231 कर दिया औार जडेजा ने खालेद अहमद को अपनी गेंद पर लपक कर बांग्लादेश की पहली पारी समेटी।
भारतीय गेंदबाजों बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने लंच पहले आसमान में छाई बदी में बहुत अनुशासित होकर गेंदबाज और बांग्लदेश के मोमीनुल हक और मुशफिकुर रहीम का इम्तिहान लिया। बुमराह ने रहीम (11 रन, 32 गेंद, दो चौके) को बोल्ड कर बाग्लादेश का चौथा विकेट 112 पर चटकाया। मोहम्मद सिराज ने लिटन दास (13 रन, 30 गेंद, तीन चौके ) को मिड ऑफ पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन कर दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ओवर में शाकिब अल हसन (9 रन, 17 गेंद, 2 चौके) को बड़े शॉट के लिए ललचाया लेकिन मिडऑफ पर सिराज ने अदभुत कच लपक कर बांग्लादेश का स्कोर लंच के समय छह विकेट पर 170 रन कर दिया।