- यशस्वी ने दोनों पारियों में जड़े तूफानी अर्द्धशतक
- बुमराह ने दूसरे टेस्ट में चटकाए कुल 6 विकेट
- एक शतक और कुल 11 विकेट चटका अश्विन बने मैन ऑफ द’सीरीज
- अपने घर में भारत ने जीती लगातार 18 वीं टेस्ट सीरीज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बाएं हाथ के नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोनों पारियों मे जड़े तूफानी अर्द्धशतकों तथा स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अ्श्विन ,रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरी पारी में चटकाए तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने बांग्लादेश से दूसरा व अंतिम क्रिकेट टेस्ट पांचवें व अंतिम दिन दूसरे सत्र में सात विकेट से जीतने के साथ उसका सूपड़ा साफ कर सीरीज 2-0 से जीत ली। बारिश, कम होती रोशनी और कानपुर में ग्रीन पार्क मैदान के घटिया ड्रेनज के चलते ढाई दिन का खेल न होने के बावजूद भारत ने अपने नए चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की नई सोच की बदौलत अंतिम दिन एक पूरा सत्र बाकी रहते जीत दर्ज कर साबित किया की संकल्प हो तो फिर किसी भी स्थिति में जीत मुमकिन है। भारत यह टेस्ट सीरीज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में शीर्ष पर बरकरार रहा। भारत की यह जीत इसलिए ऐतिहासिक है जब सभी ने दूसरे टेस्ट को ड्रॉ मान लिया तो उसने हर किसी को गलत साबित कर यह जीत दर्ज की। भारत की दूसरे टेस्ट की जीत का कोई एक नहीं बल्कि पूरी टीम नायक रही। दिलचस्प बात यह रही कि भारत ने इस टेस्ट में एक ओवर भी मेडन ओवर नहीं खेला। भारत ने अपने घर में लगातार 18 वी टेस्ट जीत सीरीज कर अपना दबदबा बरकरार रखा। भारत के लिए दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में मिला कर जसप्रीत बुमराह ने छह, रविचंद्रन अश्विन ने पांच, रवींद्र जडेजा ने चार तथा आकाशदीप ने तीन तथा सिराज ने दो विकेट चटकाए। पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के साथ दोनों टेस्ट में कुल मिलाकर कुल 11 विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द’ मैच रहे।
भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अ्श्विन, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सदबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटका कर सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम के अर्द्धशतक के बावजूद बांग्लादेश की दूसरी पारी 47 ओवर में 146 पर समेट दी। भारत से पहली पारी में 52 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी अंतिम दिन दो विकेट पर 26 रन से आगे शुरू करने के बाद बाकी के आगे बढ़ाए लंच के समय अंतिम आठ विकेट 120 रन और जोड़ कर खो दिए।
भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 95 रन बनाने का लक्ष्य मिला। कप्तान रोहित शर्मा और मैन ऑफ द‘ मैचयशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया। कप्तान रोहित शर्मा(8 रन, 7 गेंद, एक चौका) ने पारी के तीसरे और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद को स्वीप करने गए और स्कवॉयर लेग पर हसन महमूद को कैच थमा बैठे और भारत ने पहला विकेट 18 रन पर पारी के तीसरे ओवर में खो दिया। शुभमन गिल ( 6 रन, 10 गेंद, एक चौका) ने मेहदी हसन मिराज के दूसरे ओवर की ऑफ स्टंप पर गिर कर तेजी से घूम भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया उन्होंने रिव्यू लिया और बेकार गया और भारत ने अपना दूसरा विकेट पांचवें ओवर में 34 रन पर खो दिया। तब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का क्रीज पर साथ देने के लिए विराट कोहली उतरे और इन दोनों ने सात ओवर में भारत के स्कोर को दो विकेट पर 50 रन पर पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल (51 रन, 45 गेंद , एक छक्का और आठ चौके) अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की भागीदारी करने के बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल की उड़ाने की कोशिश में बाद तीसरे बल्लेबाज के रूप में जब शाकिब हसन को एक्सट्रा कवर पर कैच थमा 92 रन पर आउट होकर पैवेलियन लौटे तो भारत को जीत के लिए मात्र तीन रन की जरूरत थी। ऋषभ पंत ने बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद पर चौका जड़ भारत के दूसरी पारी के स्कोर 17.2 ओवर तीन विकेट पर 98 रन उसे ऐतिहासिक जीत दिला दी। भारत ने जीत का लक्ष्य बस एक घंटे से कुछ ज्यादा में हासिल कर लिया।
बांग्लादेश को पहली पारी में मात्र 233 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने 34.2 ओवर में 8.22 प्रति ओवर की दर से यशस्वी (72) और केएल राहुल (68) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर चौथे दिन खेल के आखिरी सत्र में समाप्त घोषित कर 52 रन की अहम बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी सोमवार के दो विकेट पर 26 रन से पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार सुबह आगे शुरू करने के बाद मात्र दस रन जोड़ कर सबसे पहले पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमीनुल हक (2 रन,8 गेंद) का विकेट खोया। हक तीसरे दिन दो विकेट चटकाने वाले भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/50) की भीतर की ओर आती गेंद को स्वीप करने की कोशिश में लेग स्लिप में केएल राहुल का शिकार बने। बांग्लादेश के लिए अर्द्धशतक जड़ने वाले इकलौता अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (50 रन, 101 गेंद, 10 चौके) ने कप्तान नजमल हसन शांतों (19 रन, 37 गेंद, दो चौके) के साथ मिलकर पहले घंटे का खेल खत्म होने पर चौथे विकेट के 45 जोड़ 91 रन पर पहुंचाया। पहले ड्रिंक इंटरवेल के बाद बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (3/34) ने जडेजा के पहले ओवर की दूसरी गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में चूके और बोल्ड हो गए और स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि आकाशदीप