कान्हा नेशनल पार्क के द्वार अब पर्यटकों के लिए खुले, बालाघाट स्थित मुक्की गेट पर पर्यटकों का हुआ स्वागत

The gates of Kanha National Park are now open for tourists, tourists were welcomed at Mukki Gate in Balaghat

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बालाघाट: बाघों के दीदार के लिये प्रसिद्ध एवं सैर सपाटे के लिये देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने वाले राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क के द्वार अब पर्यटकों के लिए खुल गये है। बालाघाट जिले में स्थित मुक्की गेट से पहले दिन 27 जिप्सी से 135 से अधिक पर्यटकों ने कान्हा के जंगलों एवं वन्य प्राणियों का दीदार किया। कान्हा के जोन से कुल 80 जिप्सी के माध्यम से 380 से अधिक पर्यटकों ने सफारी की। कान्हा के जंगल में बाघ की आवाज एवं पंजे के निशान देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए। इस दौरान मुक्की वन परिक्षेत्र सहित कई संगठनों ने स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया।