रविवार दिल्ली नेटवर्क
जींद : जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गत रात्रि हुए हमले को लेकर श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा जाएगा। आज जींद में एक पत्रकार वार्ता में उचाना से जे जे पी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सांसद चंद्रशेखर आजाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित है लेकिन वहाँ पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा हुई है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जन नायक जनता पार्टी की नेत्री नैना चौटाला के काफिले पर भी पथराव हुआ था। दुष्यंत चौटाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले हमले के समय में भी मौजुदा पुलिस अधीक्षक और मौजूदा थाना प्रभारी ही तैनात थे।जे जे पी नेता ने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है सभी वीडियो फुटेज हैं। उन्होंने कहा कि जो बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील लगें हैं या जहां पर पूर्व में घटना घटित हो चुकी हैं। उन पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए भी चुनाव आयोग को कहा गया है।