उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हनुमान मंदिर में साफ सफाई की

Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya cleaned Hanuman temple under cleanliness fortnight

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : स्वच्छता पखवाड़ा सेवा पखवाड़ा के अन्तरगत आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हनुमान मंदिर में धुलाई की। सिविल लाइन पहुंचकर वहां सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन पूजन किया और मंदिर की धुलाई से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम जनमानस और महिलाएं भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सफाई में शामिल हुई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है । यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा हैं।