रविवार दिल्ली नेटवर्क
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है। जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति की रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध आईडी की पहचान के लिए सायबर सेल द्वारा गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। इसके तहत अठासी यूआरएल मेटा को नोटिस भेजा गया था, जिनमें से उन्नीस इंस्ट्राग्राम पेज को बंद करने की कार्रवाई की गई है। वहीं, तीन इंस्टाग्राम पेज से वीडियो को भी डिलीट किया गया है। इसके साथ ही पांच आरोपियों की पहचान कर एक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलेवासियों से सोशल मीडिया में भड़काऊ कंटेन्ट पोस्ट करने से बचने की अपील की है। साथ ही भड़काऊ या सामजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला पोस्ट किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।