रविवार दिल्ली नेटवर्क
हमीरपुर: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से बड़सर उपमंडल के गांव सठवीं की महिलाओं के लिए उनके गांव में ही आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर के समापन के बाद इन महिलाओं को मट्टनसिद्ध स्थित आरसेटी के परिसर में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को उद्यमिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं तथा अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने संस्थान की ओर से आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में बताया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, शिविर के मूल्यांकन विशेषज्ञ रविंद्र शर्मा, देवी राम और आरसेटी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।