
- न्यूजीलैंड की कप्तान सॉफी डिवाइन का अर्द्बशतक, मायर ने चटकाए चार ताहुहू ने तीन विकेट
- न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों ने जवाबी हमले बोल कुंद की भारत की स्पिन धार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटील व आशा शोभना की स्पिन त्रिमूर्ति की गेंदबाजी की धार न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन उसकी शीर्ष बल्लेबाजों ने जवाबी हमले बोल कर धार कुंद कर दी। न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर के दबाव में स्मृति मंधाना व शैफाली वर्मा की सलामी जोड़ी, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष सहित भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेल कर विकेट गंवाए। एक टीम के रूप में भारतीय महिलाएंनाकाम रही। कप्तान सोफी डिवाइन के तेज अविजित अर्द्धशतक और तेज गेंदबाज रॉजमेरी मायर (4/19) लिया ताहुहू (3/15) की रफ्तार के साथ धार की बदौलत न्यूजीलैंड ने खिताब की प्रबल दावेदार बताई जा रही भारतीय महिला टीम को आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के मैच में दुबई में शुक्रवार देर रात
58 रन हरा उलटफेर कर अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया। न्यूजीलैंड की कप्तान डिवाइन शानदार अर्द्धशतक जड़ने के साथ तीन बेहतरीन कैच लपक कर वूमैन ऑफ द‘ मैच रही।
कप्तान सोफी डिवाइन (57*रन, 36 रन, सात चौके) के तेज अर्द्धशतक और एमिलिया केर (13 रन, 22 गेंद ) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 32 तथा ब्रुक हैलीडे ( 16 रन, 12 गेंद, दो चौके ) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन की भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार रात टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रन का मजबूत स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की सूजी बेटस(27 रन, 24 गेंउ, 2 चौके) और ज्यॉर्जिया प्लिमर (34 रन, 23 गेंद, ,एक छक्का, तीन चौके)की सलामी जोड़ी ने तेज आगाज कर 7.4 ओवर में तेजी ये 67 रन जोड़े लेकिन दो ओवर के भीतर ये दोनों ही आउट होकर पैवेलियन लौटने से भारत ने राहत की सांस ली। सूजी बेटस को भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने धीमी गेंद से छकाया और इसे उड़ाने के फेर में वह मिडविकेट पर श्रेयंका पाटील को कैच थमा बैठी। ज्यादा आक्रामक दिख रही प्लिमर ने लेग स्पिनर आशा शोभना की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर स्मृति मंधाना को कैच थमाया। एमिलिया केर भी रेणुका ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर में केर को पूजा वस्त्रकर के हाथों कवर में कैच थमा उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत की सबसे कामयाब तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (2/27) के) रही।
जीत के लिए बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी अपनी पांच बल्लेबाजों -उपकप्तान स्मृति मंधाना (12 रन, 13 गेंद, दो चौके), कप्तान हरमनप्रीत कौर (15 रन, 14 गेंद, दो चौके), जेमिमा रॉड्रिग्ज (13 रन,11 गेंद, एक चौका) ,ऋचा घोष (12 रन,19 गेंद), दीप्ति शर्मा (13 रन, 18 गेंद) के बड़े स्ट्रोक खेलने की कोशिश में दहाई के अंक में पहुंचने के बावजूद इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहने के कारण भारत की पूरी टीम 19 ओवर में 102 रन ढेर होकर शर्मनाक ढंग से मैच हार गई। भारत की शैफाली वर्मा (2 रन, 4 गेंद ) उपकप्तान स्मृति मांधना (12 रन, 13 गेंद, दो चौके ) की सलामी जोड़ी को न्यूजीलैंड की नई गेंद से शुरुआती करने वाली ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने पहले और तीसरे ओवर में आउट कर भारत का स्कोर 4.4 ओवर में दो विकेट पर 28 रन उसकी हालत शुरू में ही खस्ता कर दी।शैफाली ने कार्सन की सीधी तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद पर उन्हें ही वापस कैच थमा दिया जबकि स्मृति रन गति तेज करने लान्ग ऑन पर ग्रीन को कैच थमा बैठी। कप्तान हरमनप्रीत कौर न तेज गेंदबाज रॉजमेरी मायर की भीतर आती गेंद को खेलने से चूकीं और एलबीडब्ल्यू आउट हो गई । भारत पहले पॉवरप्ले में5.4 ओवर में तीन मात्र 42 रन पर खो दिए। जेमिमा रॉड्रिग्ज (13 रन, 11 गेंद, एक चौका) भी तेजी से रन बनाने के दबाव में दिखी और तेज गेंदबाज लिया ताहुहू की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में ग्रीन को मिड ऑनपर कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 8.5 ओवर में 55 रन पर खो दिया। लिया ताहुहू की पिच होने के बाद रुक कर आई और इसे ऋचा घोष(12 रन, 19 गेंउ) जल्दी खेल बैठी और कप्तानी सोफी डिवाइन ने मिड ऑफ पर आसान सा कैच लपक लिया और भारत ने पांचवां विकेट 11 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 70 रन पर खो िदया और स्कोर में पांच रन ही और जुड़े कि अरुंधति रेड्डी ( 1 रन, 4 गेंद)ने मायर की धीमी पर सूजी बेटस को कैच थमा दिया। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा( 13 रन, 18 गेंद) ताहुहू की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर में 15 वें ओवर में सोफी डिवाइन को कैच थमा और भारत ने अपना सातवां विकेट 88 रन पर खो दिया। पूजा वस्त्रकर( 8 रन, 7 गेंद, एक चौका )ने लेग स्पिनर एमिलिया केर की तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद को खेलने चखकी और भारत ने आठवां 90 रन पर खो दिया। मायर ने अपने चौथे व आखिरी और 19 वें ओवर की अंतिम दो गेंदो में श्रेयंका पाटील को स्थानापन्न खिलाड़ी पेनफील्ड के हाथों कैचा कर स्कोर 9 विकेट पर 102 रन करने के बाद अगली गेंद पर रेणुका ठाकुर (0) को कप्तान सोफी डिवाइन के हाथों भारत की पारी 19 ओवर में समेट न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई।