हमीरपुर जिला के मोक्ष राजपूत का चयन राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में हुआ

Moksh Rajput of Hamirpur district was selected in national level football competition

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हमीरपुर : नौवीं कक्षा के छात्र मोक्ष राजपूत का चयन राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में हुआ। ऋगवेदा स्कूल के छात्र मोक्ष द्वारा अब राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम की ओर से हिस्सा लिया जाएगा जिसके चलते छात्र के राष्ट्र स्तर पर चयन होने पर स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों ने छात्र को मिठाई खिलाई और बधाई दी । मोक्ष के चयन होने से स्कूल परिसर में खुशी का माहौल बन गया है।

बता दे कि अंडर 14 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में आयोजित हुई थी जिसमें हमीरपुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया । जहां मोक्ष के उमदा प्रदर्शन करने से उसका चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के हुआ है। मोक्ष राजपुत अब हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा जिससे स्कूल परिसर और क्षेत्र में भी खुशी का माहौल बन गया हैं।

नौवीं कक्षा के छात्र मोक्ष राजपूत ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेल कर आया हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारी टीम प्रथम स्थान पर रही । मोक्ष ने कहा मैं अपने कोचीज और प्रधानाचार्य का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे खेलने के लिए बढ़ावा दिया । उन्होंने बताया कि मैं शाम को बाल स्कूल हमीरपुर के खेल मैदान में प्रषिक्षण करने जाता था। मोक्ष ने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों को यहीं संदेष देना चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी अच्छे से मेहनत करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हम पूरा प्रयास करेंगे और हिमाचल की टीम को जीत दिलाएंगे।

ऋग्वेदा स्कूल के डीपी दीपक धीमान ने कहा कि बहुत गर्व की बात है हमारे स्कूल के छात्र का चयन राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं इस छात्र के उज्वल भविष्य की कामना करता हूैं। दीपक ने कहा कि मोक्ष ने अंडर 14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था जहां मोक्ष का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ । उन्होंने कहा कि अंडर 14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर में हुई थी जहां मोक्ष का चयन राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है।

प्रधानाचार्य राजेश कुमार सकलानी ने बताया कि मोक्ष राजपुत हमारे ही स्कूल में नौवीं कक्षा में पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो कि बिलासपुर में आयोजित हुई जिसमें जिला हमीरपुर की टीम पहले स्थान पर आई है। उन्होंने कहा कि जहां राष्ट्र स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें हमारे स्कूल के छात्र मोक्ष का भी चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि मोक्ष अब हिमाचल की टीम में राष्ट्र स्तर पर खेलने के लिए आगे जा रहा है। उन्होंने कहा ये हमारे स्कूल के लिए बहुत बड़ी बात है।