रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोरबा : आंकाक्षी जिला कोरबा में केंद्र सरकार की जिला खनिज न्यास मद योजना संरक्षित जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओें के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले के सुदुर वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जिला खनिज न्यास मद से 114 स्वास्थ्य कर्मियों और 11 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गयी है। श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इन चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि मंत्री लखनलाल देवांगग की मौजूदगी में जिले के 114 शिक्षित युवाओं को स्वास्थ्य कर्मी के पद पर भर्ती किया गया है। इसी तरह पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 11 शिक्षित युवाओं को जिला खनिज न्यास मद से अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी गयी है।
इसी कड़ी में मंत्री लखनलाल देवांगन ने पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किये गये मैत्री हेल्प लाइन नंबर का भी शुभारंभ किया। मंत्री देवांगन ने बताया कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से कोरबा पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में मैत्री व्हाट्सएप्प नंबर का शुभांरभ किया गया है। इस नंबर पर महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा फौरन एक्शन लेकर पीड़ित महिलाओें को न्याय दिलाया जायेगा।
गौरतलब है कि आकांक्षी जिला कोरबा में केंद्र सरकार की जिला खनिज न्यास मद से शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ ही मूलभूत सुविधाओं की दिशा में लगातार काम किये जा रहे है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले संरक्षित जनजाति के शिक्षित युवाओं को अब इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वरोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी अहम कदम उठाये जा रहे है।