नवरात्र का उत्साह : देर रात तक दुर्गा पंडालों में भक्तों की लंबी लंबी क़तारे देखने को मिली

Navratri excitement: Long queues of devotees were seen in Durga pandals till late night

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्र का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा का होता है। प्रदेश भर में नवरात्र का उत्साह देखा जा रहा हैं दूसरे दिन कल देर रात तक दुर्गा पंडालों में भक्तों की लंबी लंबी क़तारे देखने को मिली। भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित दुर्गौत्सव समिति द्वारा विशाल मूर्ति स्थापित की गई है। इसकी खासियत यह हैं कि बच्चों को यहां पर दुर्गा मां की प्रतिमा के दर्शन करने के अलावा उनके डिजनीलैंड के सभी कैरेक्टर देखने को मिलेंगे, यहां पर प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं का स्वागत मिकी माउस और डोनाल्ड डक सहित अन्य कैरक्टर कर रहे हैं, यहां पर झांकी में हल्क स्पाइडर-मैन सहित अन्य कैरेक्टर के साथ बच्चे सेल्फी ले रहे हैं। जो उनके लिये काफी रोचक अनुभव साबित हो रहा है।

आपने पाकिस्तान में मौजूद हिंगलाज माता के मंदिर के बारे में सुना होगा, तस्वीरें देखी होंगी लेकिन भोपाल के लोग नवरात्र के दौरान इन दिनों हिंगलाज माता के मंदिर की अनुभूति ले रहे हैं। जी हाँ भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा अखंड भारत की थीम पर इस वर्ष हिंगलाज माता के मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। हिंगलाज मंदिर माँ के शक्तिपीठों में से एक है। इस झांकी को बनाने में 49 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इस झांकी में देवी माँ के 9 स्वरूप, गोरखनाथ, शिव दरबार सहित 17 प्रतिमाओं के दर्शन हो रहे हैं। इस झांकी का निर्माण 2 महीने में 65 हज़ार वर्गफ़ीट पर हुआ है, जिसकी ऊँचाई 50 फीट है। 59 वर्षों से न्यू मार्केट इलाक़े में भव्य पंडाल में माँ भवानी की स्थापना होती आ रही है। लोगों की भारी भीड़ 9 दिनों तक यहाँ पहुँचती है। .