- हरमन ने कहा, हमारी टीम पाक के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : खिताब की प्रमुख दावेदार के रूप में उतरी आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम अपने से एक पायदान नीचे न्यूजीलैंड के हाथों शुक्रवार रात आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के पहले मैच में 58 रन की बड़ी हार से सकते में हैं। सच तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया, न्युजीलैंड और भारत जैसे शीर्ष चार में तीन टीमों की मौजूदगी यह वाकई सबसे मुश्किल ग्रुप है। न्यूजीलैंड के हाथों यह हार भारत का सेमीफाइनल का गणित ही बिगाड़ सकती है। अब भारत को ग्रुप में शीर्ष दो में रह सेमीफाइनल में स्थान बनाने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए यूएई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से रविवार के अपने मैच सहित अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान ने पहले मैच में दुबई में श्रीलंका को कम स्कोर वाले मैच में 31 रन से हरा कर आगाज किया। भारत की दीप्ति शर्मा,आशा शोभना और श्रेयंका पाटील की स्पिन त्रिमूर्ति पर जवाबी हमला बोल खूब धुनाई कर उसकी पूरी रणनीति पर पानी फेर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया कि उसकी उपकप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की धुरंधर सलामी जोड़ी, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज दबाव में बेवजह शुरू से बड़े स्ट्रोक खेल आउट होकर लौटती गई और पूरी टीम 19 ओवर में 102 रन पर ढेर हो मैच हार गई। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए यस्तिका भाटिया को एकादश में शामिल करने की बाबत गंभीरता से सोचना होगा। भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे नंबर पर खेलने उतर कर सबसे ज्यादा 15 रन बनाए और उन सहित मात्र पांच बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच पाई।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ’हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली। हम जानते हैं कि हमारे लिए अब हर मैच अहम है। हमने मौके बनाए लेकिन उन्हें भुना नहीं पाए। न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हमारी फील्डिंग ढीली रही और हमारे लिए सबक है कि हमें अपनी फील्डिंग बेहतर की जरूरत है। हमने 160-170 रन के कई लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की है। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मालूम था कि हमें बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। हमें मालूम था इस लक्ष्य को हासिल करना है तो हममें से किसी एक को आखिर तक खेलने की जरूरत थी बदकिस्मती से हम बराबर विकेट गंवाते रहे। जहां तक रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात है तो मेरा मानना है कि हमारी यह टीम बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है। हम न्यूजीलैंड के हाथों हार से आगाज के साथ उम्मीद नहीं की थी लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा।
न्यूजीलैंड से हार को भुला एकजुट हो आगे बढ़ना होगा : रॉड्रिग्ज
भारत की शीर्ष क्रम की प्रमुख बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कहा, ‘हम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार रात मिली हार को जल्द से जल्द भुला देना चाहेंगे। हम इस हार को भुला खुद को संभाल एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। हम अब इस हार को लेकर बस मातम नहीं कर सकते हैं। हमें फिर खुद को उंचा उठाने की जरूरत है और मेरा मानना है कि हमारी टीम अपना यही चरित्र दिखाएगी। हम जानते हैं कि यहां से आगे हमारे लिए हरमैच अहम है। हम यहां से एक समय केवल मैच की साचेंगे और यह पक्का करेंगे कि हम प्रोसेस पर काबिज रह एक शिद्दत से काम करेगी। हम यदि ऐसा करते हैं तो मेरा मानना है हम अपनी सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं तो अपने बाकी मौच जीत सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम हमारे खिलाफ संकल्प के साथ उतरी थी। हमने मौके बनाए लेकिन बदकिस्मती से हम उन्हें भुना नहीं पाए। न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत के बाद हमने जिस तरह वापसी की वहां से मजबूत पकड़ की जरूरत थी। अभी टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है हमें जरूरत सही सोच की है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से बहुत कुछ सीखा। दुबई में स्थितियां बहुत आसान नहीं हैं। मौसम खासा गर्म है। हमें स्थितियों से तालमेल बैठाने का बहुत वक्त और इसीलिए यह कोइ बहाना नहीं है। हम इस तरह के मौसम के अभ्यस्त हैं। हमारी टीम न्यूजीलैंड की पारी के 14 वें ओवर में एमिलिया केर को रनआउट न दिए जाने के विवादास्पद क्षण से परेशान नहीं हुए। हम जानते थे कि एमिलिया केर का विकेट हमारे लिए कितना अहम था। यह फैसला हमारे हक में कोई नहीं गया? हमने वह सब कुछ किया जो हम कर सकते थे। हमने अंपायर से बात के बाद उनका फैसला मान लिया और अागे बढ़ गए। हमने इसके बाद केर का विकेट जल्दी ले भी लिया। यह