रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर : श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की और से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है । साथ ही जिले में नशे के तस्करो पर सख्त कार्रवाहि की जा रही हैं ।
आपको बता दे की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस इलाके में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की बात कही थी….. जो अब सच साबित हो रही है । राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लिए नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर नशा तस्करो पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं ।
एसपी गौरव यादव का कहना हैं श्रीगंगानगर में नशे के तस्करो पर प्रभावी कार्यवाई करते हुए अब तक करीब एक दर्जन से अधिक नशा तस्करो के खिआफ़ कार्यवाई की जा चुकी हैं । इसके साथ साथ एनडीपीएस एक्ट में 350 से अधिक मुकदमे दर्ज किये गए हैं ।
वही ग्रामीण और शहरी इलाको में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के लिए आपरेशन सीमा संकल्प शुरू किया गया है । जिसके तहत एक नाटक का मंचन किया जाता है । और लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।