कचरा संग्रहण के​ लिए घर-घर स्मार्ट कार्ड

Door-to-door smart card for garbage collection

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बाड़मेर : बाड़मेर में कचरा संग्रहण के​ लिए घर-घर स्मार्ट कार्ड बाड़मेर l बाड़मेर जिले में गए \’नवो बाड़मेर अभियान\’ के तहत नगर परिषद ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण को हाईटेक बनाने के लिए घर-घर पर रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) स्मार्ट कार्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है l इससे माध्यम से प्रत्येक घर में करीब 10 मिनट पहले कचरा संग्रहण के लिए वाहन पहुंचने की सूचना मिल जाएगी l आरएफआईडी लगाने की शुरूआत शुरुआत वार्ड नंबर 1 रेलवे कुआं नंबर 3 से की गई है l इससे आने वाले दिनों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था बेहतरीन होगी l

आमतौर पर कई बार कचरा संग्रहण वाहन के नहीं आने अथवा जल्दी चले जाने के कारण कचरा बाहर फेंक दिया जाता है l. ऐसे में शहर में काफी गदंगी फैल जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए बाड़मेर शहर में कचरा संग्रहण के लिए ऑनलाइन हाइटेक सफाई-व्यवस्था की कार्य योजना तैयार की गई है l

नगर परिषद के आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए घर-घर स्मार्ट कार्ड लगाने का काम चल रहा है l प्रत्येक घर में कार्ड लगाने में 3 माह से ज्यादा का समय लगेगा l अब कचरा संग्रहण वाली गाड़ी के साथ में गाड़ी का सुपरवाइजर भी साथ चलेगा l. वह स्मार्ट कार्ड को स्कैन करेगा, इससे उस घर का डाटा नगर परिषद में आएगा कि कचरा संग्रहण कि गाड़ी उस घर पर कचरा लेने गई या नहीं. ताकि प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित की मॉनिटरिंग की जा सके l