मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को किया संबोधित

Mohan Bhagwat addressed the volunteers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बारां : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत के अपने प्रवास के तीसरे दिन शनिवार शाम को बारां कृषि उपज मंडी में आयोजित बाराँ नगर का स्वयंसेवक एकत्रीकरण को संबोधित किया । इस दौरान डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि स्वयंसेवक का बस्ती में सर्वत्र संपर्क हो। समाज को संबल देकर बस्ती के अभावो को दूर करने का प्रयास करना चाहिए । हिन्दु समाज को अपनी सुरक्षा के लिए भाषा, जाति, प्रांत के भेद व विवाद मिटाकर संगठित होना होगा। समाज ऐसा हो जहां संगठन, सद्भावना एवं आत्मीयता का व्यवहार हो। समाज में आचरण का अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य एवं ध्येय निष्ठ होने का गुण आवश्यक है। मैं व मेरा परिवार मात्र से समाज नहीं बनता, बल्कि हमें समाज की सर्वांगीण चिंता से अपने जीवन में भगवान को प्राप्त करना है।

उन्होने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है। प्राचीन समय से हम यहा रहते आये है, भले हिन्दू नाम बाद में आया। यहां रहने वाले भारत के सभी पंथो के लिए हिन्दु प्रयोग हुआ। हिन्दू जो सबको अपना मानते है और सबको स्वीकार करते है। हिन्दु कहता है हम भी सही और तुम भी अपनी जगह सही। आपस में निरंतर संवाद करते हुए सद्भाव से रहे। मंच पर सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत के साथ, राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल, चित्तौड़ प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, बाराँ विभाग संघचालक रमेश चंद मेहता और बारां जिला संघचालक वैद्य राधेश्याम गर्ग उपस्थित रहे।