रविवार दिल्ली नेटवर्क
दस अक्टूबर तक आयोजित इस स्पेशल कैंप में हड्डियों से सम्बद्ध सभी रोगों का ट्रीटमेंट फ्री, रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, ऑथ्रोस्कोपी आदि बीमारियों के इलाज के संग- संग सीटी – एमआरआई सहित सभी जांचें, ऑपरेशन और दवाइयां सब कुछ मुफ्त
टीएमयू हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर हड्डी रोग पीड़ितों को अनमोल उपहार दिया है। हॉस्पिटल में छह अक्टूबर से यह स्पेशल कैंप प्रारंभ हो गया है। दस अक्टूबर तक आयोजित कैंप में हड्डियों से सम्बद्ध सभी रोगों का मुफ्त ट्रीटमेंट किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आर्थोपेडिक्स विभाग के एचओडी प्रो. अमित सराफ ने बताया, हड्डी रोग विभाग में भर्ती होने पर टूटी हुई हड्डियों पर प्लास्टर, पैर एवं हाथ की हड्डियां, जोड़ों की हड्डियों में स्क्रू,रॉड और प्लेट लगाने के अलावा हड्डियों से संबंधित सभी रोगों का इलाज इस कैंप में फ्री किया जा रहा है । रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, ऑथ्रोस्कोपी, आदि बीमारियों के इलाज, सीटी – एमआरआई सहित सभी तरह की जांचें, ऑपरेशन और दवाइयां भी सब कुछ मुफ्त किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है, ये सुविधाएं जनरल वार्ड में 48 घंटे तक भर्ती होने पर ही मान्य हैं। यदि आप या आपका कोई परिजन हड्डी रोग से पीड़ित है तो इस विशेष कैंप का जल्द से जल्द लाभ उठाए। इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु निम्नलिखित नंबरों – 9258112588,9568865444 पर रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क किया जा सकता है। प्रो. सराफ कहते हैं, यदि कोई महिला या पुरुष घुटने और कूल्हे की खराबी से बेहद परेशान है। यदि इनके पास घुटने या कूल्हे की हड्डी बदलवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है तो वे इस कैंप के दायरे से बाहर होंगे। प्रो. सराफ बताते हैं, टीएमयू हॉस्पिटल में घुटने का प्रत्यारोपण मात्र 65 हजार में हो जाएगा,जबकि भर्ती से लेकर जांचें, ऑपरेशन, दवाइयां, इंप्लांट शामिल है।
इसके अलावा कूल्हे का प्रत्यारोपण मात्र 80 हजार में हो जाएगा, इसमें भर्ती, जांचें, ऑपरेशन, दवाइयां, इंप्लांट आदि शामिल हैं।