रविवार दिल्ली नेटवर्क
कानपुर : औद्योगिक नगरी कानपुर नगर पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने श्रमिक जागरूकता एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए न्यूनतम मजदूरी की दर को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे प्रदेश के 8 करोड़ 39 लाख रजिस्टर्ड श्रमिको में भारी उत्साह है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार के फैसले और नोटिफिकेशन के अनुसार जल्द ही प्रदेश सरकार में लागू किया जायेगा।