फतेहगढ़ में धूमधाम से श्री राम बारात निकाली गई

Shri Ram procession was taken out with great pomp in Fatehgarh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

फतेहगढ़ : फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में कल देर शाम धूमधाम से श्री राम बारात निकाली गई। राम बारात की शुरूआत राम लीला परिषद अध्यक्ष रवीश द्विवेदी की कोठी से हुई। जिसकी शुरूआत फतेहगढ़ की मोहर्रम कमेटी के संरक्षक और आस्ताने सत्तारिया दरगाह के सज्जादा नशीन मिर्जा शाह अशरफ तथा मोहर्रम कमेठी के पदाधिकारियों द्वारा की गई। श्री राम बारात को देखने के लिये पूरे बारात मार्ग में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। फतेहगढ़ की यह परम्परा रही है कि फतेहगढ़ में पाँच मोहर्रम का ताज़िया राम लीला परिषद उठाती है तथा श्री राम बारात में एक झांकी मोहर्रम कमेटी निकालती है। लगभग पचास साल पुरानी इस परम्परा के कारण ही फतेहगढ़-फर्रुखाबाद में धार्मिक सौहार्द्र की गंगा-जमुनी तहज़ीब देखने को मिलती है।