मोहित त्यागी
शंकर साहनी ने मधुर, मनमोहक अंदाज में गाया चीटी के घर आज भगवान आ गये है, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।
दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के मैदान में विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला का आज पांचवा दिन है, रामलीला में दिन-प्रतिदिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज की अद्भुत लीला के बारे में लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला के मंच पर बालीवुड स्टार, प्रसिद्ध सिंगर शंकर साहनी ने आज केवट का अभिनय करते हुए श्रीराम को नईया पार करवाते हुए अपना लिखा भजन गाया। गायक शंकर साहनी ने “चीटी के घर आज भगवान आ गये है, मेरी छोटी सी नईया में श्रीराम आ गये है”, गीत को ऐसे मधुर, मनमोहक अंदाज में गाया लीला ग्राउण्ड में बैठे रामभक्त भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर के झूम उठे, उन्होंने जम करके तालियां बजाई और जय श्रीराम जय श्रीराम का उद्घोष किया। आज लीला के दौरान इस साल की सुपरहिट हॉरर कमेडी फिल्म मुंजया के स्टार अमित वर्मा लीला मंच पर आये प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। आज लीला का मंचन देखने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आये, लीला कमेटी ने उनका गदा देकर के सम्मान किया।
रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज गंगा तट पर केवट द्वारा चरण धोकर नाव में बिठाना, दशरथ मरण, अयोध्या नगरी में भरत-शत्रुघन का ननिहाल से वापस आना, भरत कैकेई संवाद, भरत द्वारा कौशल्या भवन में माता से क्षमा याचना, वशिष्ठ जी का भरत को समझाना व भरत का राम से मिलने चित्रकूट जाने की हठ, चित्रकूट में राम-भरत मिलाप व चरण पादुका लेकर लौटने तक की रामलीला का मंचन हुआ।
लीला के पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई ।