रविवार दिल्ली नेटवर्क
इटावा : जनपद इटावा में आज पुलिस ने मुठभेड़ करके दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, यह सभी लोग विद्युत विभाग और रेलवे विद्युत में लगे टावरों से एंगल चोरी करके ले जा रहे थे, पुलिस के अनुसार इनके पास से 16 कुंतल के 222 एंगल और गाड़ियां बरामद हुई हैं, विद्युत विभाग के जसवंतनगर 132 केवी सैफई लाइन, सिरसागंज जसवंतनगर, उत्तर मध्य रेलवे इटावा 132 केवी टी आर लाइन जसवंतनगर से रेलवे ट्रैक्शन सब स्टेशन के मध्य टावरों से एंगल बड़ी संख्या में चोरी किए गए थे।
जिसकी शिकायत रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा की गई थी जिस पर थाना वैदपुरा की पुलिस में सक्रियता दिखाते हुए चेकिंग शुरू की, सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग छिमारा जसवंतनगर रोड पर चोरी किए गए सामान को ले जा रहे है, जिस पर पुलिस ने घेरने की कोशिश की तो अपने आप को घिरते हुए देखने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, प्रतिक्रिया में पुलिस ने मुठभेड़ करके सभी को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की मुठभेड़ हुई जिस पर पता चला कि बिजली के टावर लगने का काम चल रहा है, उसमें जो एंगल लगते हैं, उसका ठेकेदार और मजदूर हैं यह लोग कई बनारस, लखनऊ, शाहजहांपुर सहित कई जगह काम कर रहे थे, इन मजदूरों से ठेकेदार ने चोरी करवाई है, यह चोरी करवाता था, यही लोग पहले टावर में एंगल लगाते थे फिर उसके बाद गैस कटर से काट लेते थे, 16 कुंतल के 222 एंगल चोरी किए गए थे, दस लोग पकड़े गए हैं, जिसमें ठेकेदार शाहजहां पुर का रहने वाला है, मजदूर बनारस के रहने वाले हैं, यह लोग चोरी के सामान को बनारस में बेचते थे, यह लोग तीन बार चोरी कर चुके थे, इस बार फिर बेचने की तैयारी में थे, इनके पास से एंगल सहित गाड़ियां बरामद हुई हैं, पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, इन पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।