उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी, नियमावली का मसौदा तैयार

UCC will soon be implemented in Uttarakhand, draft rules ready

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता- यूसीसी की नियमावली बनाने को लेकर गठित समिति ने मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। जल्द ही इसकी प्रति मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर यूसीसी लागू हो सकता है।

देहरादून में यूसीसी रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की उपस्थिति में समिति की आखिरी बैठक सदस्यों के साथ हुई। श्री सिंह ने बताया कि बैठक में यूसीसी के जो बिन्दु बचे हुए थे, उस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि समिति ने अपना काम समय रहते कर लिया है। अब जल्द ही नियमवाली को प्रकाशन के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूसीसी कानून लागू करने से पहले विधि विभाग भी इसका परीक्षण करेगा। श्री सिंह ने बताया कि यूसीसी से जुड़े नियम ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इसके अलावा लिव इन रिलेशन को लेकर भी अलग से व्यवस्था की गयी है। वहीं शादी, तलाक, वारिस और विरासत समेत विभिन्न पारिवारिक मुद्दों पर समिति ने विस्तृत सिफारिश की है