कुट्टू का आटा खाने से परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

Condition of family members worsened after eating buckwheat flour, admitted to district hospital

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शामली : शामली शहर के दयानंद नगर मोहल्ले में कुट्टू के आटे के सेवन से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर के रहने वाले ओमपाल सिंह ने बताया कि वह शहर के रॉक गोल्ड स्कूल में कर्मचारी हैं।

सोमवार की शाम को वह बाजार से कुट्टू का आटा लेकर आए थे। परिवार के सभी सदस्यों ने आटे का सेवन किया। रात में करीब 4 बजे अचानक ही मुझे चक्कर आने शुरू हो गए। पत्नी राखी, बेटी शिवानी, आरती,, अंकुश ने भी चक्कर आने की शिकायत की। जिस पर आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया।

ओमपाल सिंह का कहना है कि मिलाावटी आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिला खाद्य निरीक्षक का कहना है कि जल्द ही छापामारी कर आटे के सैंपल लिए जायेंगे। फिलहाल परिवार के पांचों सदस्यों की हालत खतरे से बाहर है।